Sanjeev Balyan News: बीजेपी नेता संजीव बालियान की Y-कैटेगरी सुरक्षा हटाई गई, जान को खतरे का दावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा.
Sanjeev Balyan News: सुरक्षा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन जब कोई नेता अचानक से अपनी सुरक्षा से वंचित हो जाए, तो मामला सुर्खियों में आ जाता है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संजीव बालियान ने जब अपनी Y-कैटेगरी सुरक्षा हटने की खबर सुनी, तो उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की. उनके लिए यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि उनकी जान से जुड़ा सवाल है. लेटर में बड़ी बात कहते हुए बालियान ने कहा, “अगर पुलिस एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, तो BJP के आम कार्यकर्ताओं की क्या हालत होगी?”
बालियान ने लगाया या आरोप
बालियान ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी आवाज उठाने के कारण ही उनकी सुरक्षा हटाई गई है. बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं और मुजफ्फरनगर से दो बार सांसद भी रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सपा नेता हरेंद्र मलिक ने हराया था.
लेटर में बालियान और क्या कहा?
दरअसल, संजीव बालियान ने जो लेटर लिखा है, उसके शुरुआती हिस्से में ज़मीन से जुड़े एक कथित भ्रष्टाचार का जिक्र किया गया है. लेटर के मुताबिक, एक डिस्टिलरी इकाई ने मुजफ्फरनगर के खानूपुर गांव में एक धर्मशाला की जमीन खरीदी है. कथित तौर पर पुलिस उस इकाई को जमीन पर कब्जा दिलाने में मदद कर रही है. इसी जमीन सौदे के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों में संजीव बालियान भी शामिल हैं. उनका कहना है कि इसी के चलते पुलिस अधिकारी उनसे भी नाराज हैं.